मंच तामली क्षेत्र में 98 लाख की लागत से 08 किमी तरकुली से रूपालीगाड़ तक रोड कटिंग के कार्य का लोकार्पण विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार नें किया, ग्रामीणों नें सीएम धामी का जताया आभार।

खबर शेयर करें -

मंच तामली क्षेत्र में 98 लाख की लागत से 08 किमी तरकुली से रूपालीगाड़ तक रोड कटिंग के कार्य का लोकार्पण विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार नें किया, ग्रामीणों नें सीएम धामी का जताया आभार।

चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में आदर्श चंपावत की परिकल्पना को साकार करने हेतु लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज मंच तामली क्षेत्र में 98 लाख की लागत से 08 किमी तरकुली से रूपालीगाड़ तक रोड कटिंग के कार्य का लोकार्पण विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार द्वारा किया गया। तरकुली क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय जनता द्वारा बताया गया कि बहुत बड़ी मांग जो क्षेत्र वासियों व जनप्रतिनिधियों सहित कार्यकर्ताओं द्वारा कई वर्षों से की जा रही थी, जिसे सौगात के रूप में हम सभी को देने पर मुख्यमंत्री का हृदय की गहराइयों से हार्दिक आभार व्यक्त करते है । उपरोक्त संपर्क मार्ग से रियासी बमनगांव, तरकुली, आमड़ा , आमनी, आदि दर्जनों गांवों को लाभ मिलेगा।

विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार द्वारा मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में स्थानीय जनता को अवगत कराया। साथ ही स्थानीय लोगों को कहा कि इस सड़क के बनने से रिवर्स पलायन होगा और पर्यटन के रूप में यह तल्लादेश बहुत विकसित होगा ।

यहां के स्थानीय युवाओं व नागरिकों को रोजगार हेतु कृषि, उद्यान एवं पर्यटन सहित अन्य क्षेत्रों में कार्य करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।

नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल द्वारा बताया गया कि इस सड़क के बनने से टनकपुर से तरकुली की दूरी बहुत कम हो जायेगी। इससे पहले चम्पावत होते हुए मंच तामली जाना पड़ता था। इसके बनने से 60 किमी की दूरी कम हो जाएगी। साथ ही तामली से रूपालीगाढ़ टनकपुर का कार्य भी प्रगति में है। इन दोनों मार्ग के बनने से तल्ला देश जाने वाले ग्रामीण निवासियों को आवागमन की बेहतर सुविधा प्राप्त होगी। साथ में समय की भी बचत होगी, तथा आने वाले वक्त में तल्लादेश को पर्यटन मानचित्र में स्थान मिलेगा तथा स्थानीय लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा।

इस दौरान सदस्य वन विकास निगम हरीश भट्ट, वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप सिंह महर, मंडल अध्यक्ष तल्लादेश कैलाश सिंह बोरा, किसान मोर्चा अध्यक्ष देव जोशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज जोशी, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा भुवन बिष्ट, भूतपूर्व प्रधान पान सिंह, मातृशक्ति, युवाशक्ति सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page