बनबसा में नगर पंचायत नें अधिशासी अधिकारी दीपक चंद्र बुढलाकोटी के नेतृत्व में अतिक्रमण पर चलाया हथौड़ा, ईओ नें कहा सरकारी जमीन पर किया अतिक्रमण तो खैर नहीं, पुलिस की मौजूदगी में संयुक्त टीम ने पक्के शौचालय को किया ध्वस्त ।

खबर शेयर करें -

बनबसा में नगर पंचायत नें अधिशासी अधिकारी दीपक चंद्र बुढलाकोटी के नेतृत्व में अतिक्रमण पर चलाया हथौड़ा, ईओ नें कहा सरकारी जमीन पर किया अतिक्रमण तो खैर नहीं, पुलिस की मौजूदगी में संयुक्त टीम ने पक्के शौचालय को किया ध्वस्त

गुरुवार को बनबसा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी दीपक चंद्र बुढलाकोटी के नेतृत्व में सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। उन्होंने कहा इस सम्बन्ध में कई बार अतिक्रमणकर्ता को मौखिक के अलावा लिखित रूप से नोटिस दिए जाने के बावजूद उसके द्वारा अतिक्रमण हटाना तो दूर बल्कि उसने नाली के ऊपर पक्के शौचालय का निर्माण कर दिया। जिसे पुलिस की मौजूदगी में नगर पंचायत की टीम द्वारा ध्वस्त किया गया। उन्होंने कहा नगर पंचायत की जमीन पर अतिक्रमण करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।

अधिशासी अधिकारी दीपक चंद्र बुढलाकोटी ने बताया बनबसा के वार्ड नंबर 7 में राम अवतार पुत्र श्री रूपराम के द्वारा नगर पंचायत की नाली पर अतिक्रमण कर शौचालय बना लिया गया था जिसे आज नगर पंचायत की टीम ने ध्वस्त कर दिया।

उन्होंने कहा इससे पूर्व अतिक्रमणकर्ता को कई बार मौखिक और लिखित रूप में अतिक्रमण हटाने को कहा गया, लेकिन उसके द्वारा अतिक्रमण हटाना तो दूर की बात उसने नगर पंचायत की नाली के ऊपर पक्का शौचालय बना दिया।जिस कारण तीन दिन की मानसूनी बरसात में जल भराव की समस्या से स्थानीय वार्ड वासियों को जूझना पड़ा।

उन्होंने कहा अभी 05 जुलाई से 07 जुलाई तीन दिन हुई मानसूनी बरसात के दौरान अतिक्रमण के कारण बरसात का पानी लोगों के घरों में भर गया। जिसके कारण लोगों को भारी मुसीबतो का सामना करना पड़ा। जिसके बाद स्थानीय लोगों की शिकायत तथा आरसीसी छत डालकर अतिक्रमण का विस्तार करने पर आज उसके निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।

अतिक्रमण हटाने गयी टीम में अधिशासी अधिकारी दीपक चंद्र बुढलाकोटी, जगदीश जोशी, भूपेंद्र तिवारी, योगेश बेलवाल, प्रमोद रत्नाकर, राजपाल, राज किरण, विजयपाल, नीरज, निवर्तमान सभासद रंजना कश्यप के अलावा कांस्टेबल भीम सिंह रैखोला, महिला कांस्टेबल चंद्रा होमगार्ड रश्मि के मौजूद रही।

Breaking News

You cannot copy content of this page