नगर पंचायत बनबसा में आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा में नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने की शिरकत, स्वच्छता के बारे में दिलाई शपथ।

खबर शेयर करें -

नगर पंचायत बनबसा में आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा में नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने की शिरकत, स्वच्छता के बारे में दिलाई शपथ।

बनबसा (चम्पावत)। नैनीताल उधम सिंह नगर के सांसद अजय भट्ट ने अपनी एक दिवसीय चंपावत दौरे में बनबसा नगर पंचायत के स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में शिरकत की। बनबसा बस अड्डे के समीप शहीद स्मारक पर सांसद अजय भट्ट ने नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी दीपक बुढलाकोटी नगर पंचायत के कार्मिक पर्यावरण मित्र सहित स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता व स्थानीय जन को स्वच्छता की शपथ दिलवाई। साथ ही आमजन से अपने आसपास स्वच्छता रखने की अपील की गई।

इसके साथ ही सांसद अजय भट्ट ने शहीद स्मारक स्थल पर नगर पंचायत बनबसा के स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान में सांकेतिक रूप में सफाई कर सभी लोगो को स्वच्छता रखने का संदेश दिया। सांसद अजय भट्ट ने इस अवसर पर कारगिल शहीद खीम सिंह कुंवर को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बाद स्वच्छता के संदेश को अगर किसी ने आगे बढ़ाया है तो वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान की मुहिम को पूरे देश में आगे बढ़ाया जा रहा है। आज उन्होंने बनबसा नगर पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में शिरकत कर सभी को स्वच्छता की शपथ दिला आपने आस पास स्वच्छता रखने की अपील की है। सांसद अजय भट्ट ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब स्वच्छता अभियान के सफलता के बूते भारत विश्व के स्वच्छ देशों में अव्वल नंबर पर आ जाएगा।

Breaking News

You cannot copy content of this page