उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के शुभ अवसर पर टनकपुर में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय, सिविल कोर्ट, तहसील परिसर और कोतवाली सहित समूचे नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में चलाया गया वृक्षारोपण अभियान
टनकपुर (चम्पावत)। टनकपुर के मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय, सिविल कोर्ट, तहसील परिसर, टनकपुर कोतवाली सहित संपूर्ण नगर और ग्रामीण क्षेत्र में ग्रीन सिटी क्लीन सिटी अभियान के तहत पौधरोपण अभियान का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसके अलावा जिए पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी के समन्वय पिंकी चौधरी द्वारा विभिन्न विभागों में पौध रोपित किए गए।
मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, तहसील परिसर में एसडीएम आकाश जोशी, सिविल कोर्ट में सिविल जज जूनियर डिवीजन प्रियांशी नागरकोटी और कोतवाली में पुलिस क्षेत्र अधिकारी शिवराज सिंह राणा व प्रभारी निरीक्षक योगेश उपाध्याय के नेतृत्व में वृक्षारोपण का विशेष अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने “एक पेड़ मां के नाम अभियान” के तहत लगाया और सभी ने लगाए गए पौधों का संरक्षण और संवर्धन किए जाने का संकल्प लिया।