जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर टनकपुर के वार्ड नंबर 2 प्राइमरी विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन।
टनकपुर (चम्पावत)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावतके निर्देश पर टनकपुर के वार्ड नंबर 2 प्राइमरी विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पीएलवी अधिकार मित्र अमित कुमार ने छात्र छात्राओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी, एवं नशे से होने वाले गम्भीर दुष्परिणामों के बारे में बताया। युवाओं को शिक्षा के अधिकार की जानकारी देने के साथ ही छात्र, छात्राओं को शिक्षा एवं खेल कूद पर ध्यान देने की सलाह देते हुए कानूनी पुस्तको का निःशुल्क वितरण किया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरीश चन्द्र जोशी ने छात्र छात्राओं को ठंड से बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा पीएलवी.अधिकार मित्र
किरन जोशी ने छात्र छात्राओं को बाल विवाह,नशे ,एवं कई अन्य विषय पर विस्तार से जानकारी दी। पीएलवी अधिकार मित्र राधिका अधिकारी ने छात्र छात्राओं को गुड टच, बैड टच के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देकर जागरूकता का पाठ पढ़ाया।इसके अलावा अध्यापक सुमित सिंह महर ने छात्र छात्राओं को शिक्षा के अधिकार से सम्बंधित जानकारी दी। इस दौरान अमित कुमार, राधिका अधिकारी, किरन जोशी अधिकार मित्र, पीएलवी मौजूद रही।