अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य मे राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा नवयोग ग्राम के पार्क मे किया गया योग का शुभारम्भ, तमाम लोगो ने योग का जगाया अलख।
टनकपुर (चम्पावत)। गुरूवार को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य मे राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा नवयोग ग्राम के नवयोग पार्क मे योग का शुभारम्भ किया गया, तमाम लोगो “करो योग रहो निरोग” के तहत योग का जगाया अलख। प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय टनकपुर द्वारा, ग्राम पंचायत बिचई के नवयोग ग्राम के योग पार्क मे कार्यक्रम का शुभारंभ डा o नवजीत जोशी संस्थापक नवयोग टनकपुर एवं समस्त क्षेत्रवासियों के स्वागत सम्बोधन के साथ किया गया । कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के लिए योग संकल्प को लिया गया। उसके पश्चात कॉमन योगा प्रोटोकॉल के अनुसार सभी साधकों को योगाभ्यास कराया गया।