राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल निदेशालय उत्तराखंड के सौजन्य एवं जिला खेल कार्यालय चम्पावत द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन।
टनकपुर (चम्पावत)। खेल निदेशालय उत्तराखंड के सौजन्य एवं जिला खेल कार्यालय चम्पावत द्वारा आयोजित स्वर्गीय मेजर ध्यानचन्द जी के जन्मदिवस /राष्ट्रीय खेल दिवस के सुवअसर पर दिनांक शनिवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर मैं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | इस प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष पुष्पा विश्वकर्मा ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। खेलो इंडिया सेंटर स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर के फुटबॉल प्रशिक्षक पवनेश पाटनी व फुटबॉल प्रशिक्षक कुमार गौरव खोलिया के द्वारा प्रतियोगिता कराई गई। उन्होंने बताया कि 60 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया | जिसमें बालिका वर्ग में प्रथम स्थान कंचन, द्वितीय स्थान रेशमा और तृतीय स्थान मनीषा धामी ने प्राप्त किया, तथा बालक वर्ग में प्रथम स्थान उमेश, द्वितीय स्थान श्रेयांश वह तृतीय स्थान नैतिक ने प्राप्त किया।
स्टेडियम प्रभारी मुकेश शर्मा,एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव, चंद्र शेखर ओली, बॉक्सिंग प्रशिक्षक सूरज पांडे, वॉलीबॉल प्रशिक्षक आशा पांडे, क्रिकेट प्रशिक्षक मनोज टकवाल, दीपक पचोली, हीरा, दीपक, राकेश ने खिलाड़ियो के उज्वल भविष्य की कामना की।











