शपथ – ग्राम पंचायत छीनीगोठ में नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर वन विभाग दोगाड़ी रेंज द्वारा नशा मुक्त हेतु शपथ कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
टनकपुर (चम्पावत)। मंगलवार को वनक्षेत्राधिकारी के निर्देशानुसार रा.उ.मा.वि. छीनीगोठ में नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर नशा मुक्ति हेतु शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों को नशे से होने वाले विकारों,अवसादों के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी देकर जागरूक किया गया। “नशा छोड़ो जीवन से नाता जोड़ो” अभियान के साथ स्कूली बच्चों के साथ सभी नें नशे से दूर रहने स्वस्थ, सफल नशा मुक्त समाज में योगदान देने का संकल्प लिया। इस दौरान प्रधानाध्यापक दिगभूषण गोस्वामी, सहायक अध्यापक त्रिलोचन जोशी, संजय कुमार, पल्लव जोशी, पवन कुमार, उमेश चंद्र भट्ट, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, बेचन यादव, उपराजिक दोगाडी चंद्रशेखर सकलानी, वन बीट अधिकारी रवि कुमार, जीवन कुमार, बसंती देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

