मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर टनकपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में देर रात तक किया गया राहत सामग्रियों का वितरण, लोगों नें मुख्यमंत्री का जताया आभार l
टनकपुर ( चम्पावत) l मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर टनकपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बुधवार क़ी रात लगभग डेढ़ बजे तक एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में राहत सामग्री का वितरण किया गया l टनकपुर के घसियारा मंडी, पूर्णागिरि विहार और बोरागोठ में खाद्य सामग्री बाँटी गयीं l
एसडीएम आकाश जोशी नें बताया मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत कार्य किये जाने और राहत सामग्री वितरण किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं l जिसके तहत घसियारा मंडी, पूर्णागिरि विहार और बोरागोठ में राहत सामग्री का वितरण किया गया l उन्होंनें बताया अभी तक प्रशासन के द्वारा 1600 से अधिक फूड पैकिंट्स का वितरण किया जा चुका हैं l इसके अलावा मंगलवार कों छः सौ फूड पैकिंट बांटे गये हैं, और आज बुधवार क़ी देर रात तक फूड पैकिंट्स का वितरण किया जाएगा l उन्होंनें कहा अभी राहत सामग्री के वितरण का कार्य जारी रहेगा, इसके बाद राहत राशि के अहेतुक चेक वितरित किये जायेंगे l
इस अवसर पर पूर्ति निरीक्षक दीपक ठाकुर, भुवन राम, नगर पालिका के बसंत राज चन्द, अर्जुन सिंह, प्रमोद प्रकाश, विशाल बाबू, अनुराग द्विवेदी, संजय अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।