सावन के तीसरे सोमवार को टनकपुर के शनिधाम से निकाली सैकड़ो भक्तो नें कावड़ यात्रा, महादेव का किया जलाभिषेक
टनकपुर (चम्पावत)। सावन के तीसरे सोमवार को शनिधाम मंदिर टनकपुर से भव्य कावड़ यात्रा का शुभारम्भ किया गया, शनिधाम से सैकड़ो की संख्या में शिव भक्त शारदा घाट पहुँचे। शारदा नदी से जल लेकर पदयात्रा के रूप में कावड़ यात्रा चकरपुर के वनखंडी महादेव मंदिर पहुंची, जहाँ भक्तो नें भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।
आपको बता दें सोमवार की सुबह शनिधाम में सबसे पहले भैरव पूजा की गयी, उसके बाद शारदा नदी की पूजा के बाद जल लेकर कावड़ यात्रा का शुभारम्भ किया गया। नगर से लेकर चकरपुर तक के सभी शिवालयो में जल अर्पित किया गया उसके पश्चात क्षेत्र के पौराणिक व प्रसिद्ध वनखंडी महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया गया।
शनिधाम के महंत बृजकिशोर नें बताया वो विगत दस वर्षों से लगातार कावड़ यात्रा निकाल रहे है, इस बार लगभग 200 कावड़ियों नें पदयात्रा में प्रतिभाग किया। वहीं महिलाओं नें भी इसमें बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
इस दौरान महंत बृजकिशोर के अलावा अनीता यादव, हंसा जोशी, दीपा देवी, ओम प्रकाश, सुनील बाल्मीकि, बबिता पांडे, कोमल गिरी, गंगा, रेखा, पूजा संगीता, ममता गंगवार, सचिन शर्मा, चंद्रपाल सहित सैकड़ो भक्त मौजूद रहे।