बुधवार को टनकपुर के शारदा घाट से माँ पूर्णागिरि भूमिया मंदिर बमनपुरी द्वारा किया जायेगा कावड़ यात्रा का आयोजन, लगभग 250 कावड़िए जल लेकर करेंगे प्रस्थान।
बनबसा (चम्पावत)। रविवार को मां पूर्णागिरी भूमियां मंदिर बमनपुरी में गत वर्षों की भांति निकलने वाली कावड़ यात्रा के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी। जिसमें निर्णय लिया गया कि बुधवार 23 जुलाई को निकलने वाली पैदल कावड़ यात्रा टनकपुर शारदा स्नान घाट से प्रातः 8 बजे पूजन कार्य के साथ निकलेगी, जिसमें 200 से 250 कावड़िए जल लेकर यात्रा के अंतिम पड़ाव भूमिया मन्दिर बमनपुरी में पहुंचेंगे। जहां पंडित दया कृष्ण पंत के पुरोहित्य में जलाभिषेक एवम पूजन कार्य के साथ दिन में विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा। बैठक की अध्यक्षता भुवन चंद्र भट्ट एवम संचालन जीवन सिंह नेगी द्वारा किया गया।
बैठक में सुरेंद्र सिंह बिष्ट ,राम रूप अग्रवाल, नरेंद्र कुमार गोयल, उमेद सिंह नेगी, जीत सिसोदिया, परी शर्मा, त्रिलोचन जोशी, प्रेम सिंह रावत, माधवी धामी, मुन्नी जोशी, दीपा बिष्ट, लक्ष्मी कापड़ी आदि शामिल रहे।