टनकपुर जौलजीवी सड़क में पुलिस वैन गड्ढे में गिरी, एसआई समेत चार घायल, सोमवार देर रात नौ बजे खेत गांव के पास हुआ हादसा, आखिर दुर्घटना का जिम्मेदार कौन।
टनकपुर (चम्पावत)। टनकपुर जौलजीबी (टीजे) सड़क में सोमवार की देर रात एक पुलिस वैन टूटी सड़क से गड्ढे में जा गिरी। दुर्घटना में एक एसआई समेत तीन जवान घायल हो गए। सभी घायलों को रात में उपचार के लिए टनकपुर लाया गया, जिन्हें मंगलवार की दोपहर में अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। टूटी सड़क में संकेताक न होना दुर्घटना की बजह बतायी जा रही है, आखिर सम्बंधित विभाग की लापरवाही दुर्घटना का सबब साबित हो रहीं है, क्या सम्बंधित विभाग दुर्घटना की जिम्मेदारी स्वीकार करेगा, जो वास्तव में एक बड़े सवाल के रूप में सामने आ रहा है।
पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा ने बताया कि सोमवार देर रात तामली चौकी पुलिस की वैन टीजे मार्ग से लगे खेतगांव के पास मुख्य सड़क के टूटने से बनी गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एसआई भुवन चंद्र आर्य, हेड कांस्टेबल फरीद खान, ललित मोहन जोशी और चालक मोहन सिंह घायल हो गए। पीछे से आ रहे एसएसबी जवानों ने घायलों को गड्ढे से निकाल कर उपजिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉ़ जितेंद्र जोशी ने घायलों का उपचार किया। उन्होंने बताया कि चारों घायलों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। घायल एसआई भुवन चंद्र आर्य ने बताया कि उन्हें खेतगांव के पास काली नदी किनारे एक अज्ञात शव के होने की सूचना मिली थी। रात अधिक होने के कारण वह टनकपुर को आ रहे थे। तभी मुख्य सड़क में बने गड्ढे पर चालक की नजर नहीं गई। जिस कारण वाहन अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गया। बीते माह आई आपदा में सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसे अब तक सुधारा नहीं जा सका है।
कार्यदायी संस्था पीआईयू के अधिशासी अभियंता आदर्श गोपाल के मुताबिक क्षतिग्रस्त सड़क को सुधारने का काम शीघ्र किया जाएगा। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि सड़क टूटने से बनी गहरी खायी से पहले कोई भी संकेताक आखिर सम्बंधित विभाग नें आपदा के बाद से अभी तक क्यों नहीं बनाया, जो घोर विभागीय लापरवाही को दर्शा रहा है, गनीमत रहीं कि कार खाई में पलट जाने के बावजूद कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ अन्यथा तस्वीर जुदा हो सकती थी।