नियमितीकरण की मांग को लेकर संयुक्त कर्मचारी महासंघ नें मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सीएम कैम्प कार्यालय टनकपुर में सौंपा
टनकपुर (चम्पावत)। शुक्रवार को संयुक्त्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मण्डल विकास निगम के बैनर तले पर्यटक आवास गृह प्रबंधक टनकपुर मनोज कुमार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक सूत्रीय ज्ञापन सीएम कैम्प कार्यालय में विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार को सौपा गया। जिसमे संविदा/ दैनिक वेतन / समान कार्य का समान वेतन मे कार्यरत कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग की गयी है।
टनकपुर टीआरसी के मैनेजर मनोज कुमार नें बताया 03 जुलाई से नैनीताल व देहरादून में दोनो निगमो में विगत कई वर्षों से संविदा/ दैनिक वेतन / समान कार्य का समान वेतन मे कार्यरत कर्मचारियो के नियमितीकरण के लिए धरना प्रदर्शन के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण किया जा रहा है। निगम के कर्मचारी अपने अपने केन्द्रो में निगम हित व राज्य हित में कार्य कर रहे हैं। जिसके तहत 28 जुलाई से 05 अगस्त तक प्रतिदिन समूचे कुमायूं मंडल विकास निगम व गढ़वाल मंडल विकास निगम के केन्द्रो द्वारा बृहद स्तर पर अपने कार्यो के साथ साथ नियमितीकरण की मांग को लेकर पौधरोपण व स्वच्छता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है।
उन्होंनें कहा हमारे महासंघ का सूबे के मुख्यमंत्री से निवेदन है कि शासन स्तर पर लम्बित नियमितीकरण नियमावली जारी करते हुये नियमितीकरण की अतिशीघ्र कार्यवाही की जाये।ताकि वर्षों से नियमितीकरण की बाट जोह रहे कर्मियों की मांग पूरी हो सके और वो अपने भविष्य के प्रति निश्चिन्त हो सके।
इस दौरान प्रबंधक मनोज कुमार के अलावा बद्री राम, अवनीश कुमार ओर महेश कुमार मौजूद रहे, वहीं सरिता देवी के ज्ञापन में हस्ताक्षर है।
बताते चले एक ओर जल्द नियमितिकरण प्रक्रिया पूरी नहीं होने से कर्मियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है, गुस्साए कर्मियों नें मांगे जल्द पूरी न होनें पर आंदोलन को धारदार बनाने का ऐलान किया है।
वहीं दूसरी ओर प्रदेश नेतृत्व नें दावा किया है कि निगम कर्मियों के आंदोलन से जनता व पर्यटकों को अभी कोई परेशानी नहीं हो रही है। वहीं निगम का कोई भी कार्य प्रभावित नहीं हो रहा है। उसके बावजूद भी अगर किसी भी कर्मचारी का उत्पीडन किया गया तो उसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।