सांडो का आतंक – टनकपुर के मुख्य चौराहे पर मेला ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस के जवान को आवारा सांड नें मारी टक्कर, पुलिस जवान घायल, अस्पताल में उपचार जारी।

खबर शेयर करें -

सांडो का आतंक – टनकपुर के मुख्य चौराहे पर मेला ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस के जवान को आवारा सांड नें मारी टक्कर, पुलिस जवान घायल, अस्पताल में उपचार जारी।

टनकपुर (चम्पावत)। टनकपुर में आवारा सांडो का आतंक थमने का नाम नहीं लें रहा हैं। सड़कों में मस्त होकर घूमते आवारा सांड अब आक्रामक होनें लगे हैं, एक सप्ताह के भीतर हमले के तीन मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन सम्बंधित विभाग व संस्थाएं मौन साधे हुए हैं। लगता हैं कि उनके द्वारा किसी बड़े हादसे का इन्तजार किया जा रहा हैं।

बुधवार को लगभग साढ़े ग्यारह बजे एक आवारा सांड नें टनकपुर के राजाराम चौक पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवान को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे जवान घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था में उप जिला अस्पताल लें जाया गया जहाँ उसका उपचार जारी हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कांस्टेबल धीरज विश्वकर्मा राजाराम चौराहे पर ट्रैफिक क्लियर कर रहे थे, तभी बैल ने पीछे से आकर उन्हें टक्कर मार दी, और कांस्टेबल पास खड़ी साइकिल पर जा गिरे। घटना के बाद तुरंत कांस्टेबल को घायल अवस्था में उपजिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, टनकपुर और आसपास के क्षेत्रों में आवारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ रहा है, जिससे सड़क हादसों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। लोग प्रशासन से इस समस्या के समाधान की अपील कर रहे हैं। घटना के बाद से स्थानीय लोगों ने आवारा पशुओं को लेकर नगरपालिका की लापरवाही पर रोष भी जताया है। वहीं मेले के दिनों में भीड़ बाद होने के चलते आवारा पशुओं के चलते बड़ी दुर्घटना भी घटित होनें की सम्भावनाओं को नकारा नहीं जा सकता।

इससे पूर्व भी टैक्सी स्टेण्ड पर दो सांडो की लड़ाई में दो बाईक और एक फल का ठेला बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, उस दौरान भी लोगों नें इधर उधर भाग कर अपनी जान बचाई, लेकिन जिम्मेदार महकमे मानों कानों में रुई ठूसे हुए हैं, लगता हैं वो किसी बड़े हादसे का इन्तजार कर रहें हैं। जिसके बाद हीं उनकी कुम्भकर्णी नींद टूटेगी।

Breaking News

You cannot copy content of this page