ग्राम पंचायत छीनीगोठ में आरबीएसके टीम के डॉ गौरव शर्मा की अध्यक्षता में हुआ सांस कार्यक्रम का उद्घाटन।
टनकपुर (चम्पावत)। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेश चौहान के दिशा निर्देशन में गुरुवार को ग्राम पंचायत छीनीगोठ में आरबीएसके टीम के डॉ गौरव शर्मा की अध्यक्षता में “सांस” कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान इंद्रदेव विश्वकर्मा तथा विशिष्ट अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य ममता देवी द्वारा दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। डॉ गौरव शर्मा तथा डॉ स्नेहलता बसेड़ा द्वारा लोगों को निमोनिया से बचाव की जानकारी दी। 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों में निमोनिया के लक्षण व बचाव की जानकारी दी। फार्मेसी अधिकारी अमित कुमार जोशी तथा नर्सिंग अधिकारी ज्योति जोशी, बीएचडब्ल्यू गिरिजा राय, आशा एवं कमला जोशी द्वारा लोगों को ठंड से बचाव, धुएं व धूल से बचाव के बारे में बताया तथा 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों में निमोनिया संबंधी लक्षण आने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में दिखाने के लिए जागरूक किया गया।

