लाइफ इज एडवेंचर कैम्प में घुसकर कुछ असामाजिक तत्वों नें संचालक मोनी बाबा से की मारपीट, पर्यटको को भी भगाया, सोशल मीडिया में वीडियो के माध्यम से जानकारी हुई वायरल।
टनकपुर (चम्पावत)। चम्पावत जिले के टनकपुर के ग्राम पंचायत उचौलीगोठ में लाइफ इज एडवेंचर कैम्प में स्थानीय लोगों द्वारा कैम्प के संचालक मोनी बाबा से मारपीट किये जाने और पर्यटको को भगाने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आ रहीं है। मारपीट इतनी जबरदस्त कि संचालक का जबड़ा ही हिला दिया। इस आशय की जानकारी मोनी बाबा नें अपने फेसबुक एकाउन्ट के माध्यम से सार्वजनिक की है। हालांकि इस सम्बन्ध में संचालक और पुलिस से किसी तरह का कोई संपर्क नहीं हो पाया है। फिलहाल सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म में असामाजिक तत्वों को सलाखों के पीछे धकेलने के कमेंट लगातार सामने आ रहे है।
एक ओर सूबे के मुखिया जहाँ अपनी विधानसभा क्षेत्र को साहसिक और धार्मिक पर्यटन का हब बनाने का लगातार प्रयास कर रहें है। वहीं क्षेत्र में इस तरह की घटना सरकार के मंसूबो पर चोट पहुंचाने का कार्य कर रहीं है। लाइफ इज एडवेंचर के संचालक से मारपीट कर अंग भंग किया जाना असमाजिक तत्वों की पाशविक मनोवृत्ति को दर्शाता है। शांति प्रिय क्षेत्र में गुंडागर्दी की हनक दिखाते ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायी जानी चाहिए। वहीं पीड़ित मोनी बाबा को ऐसे लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर सौप कर उन्हें सार्वजनिक कर पुलिस प्रशासन से उचित कार्यवाही किये जाने की मांग करनी चाहिए। इस मामले को लेकर “चम्पावत वॉयस” पड़ताल के बाद आगे की विस्तृत जानकारी अपने सुधि पाठको के समक्ष लेकर आने का प्रयास करेगा ताकि असामाजिक तत्व सलाखों के पीछे हों। शांति प्रिय इस क्षेत्र में इस तरह की घटना की जितनी निंदा की जाये वो कम है।