भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा के बनबसा में एक हजार घड़ियों से भी अधिक के साथ एसएसबी ने एक अभियुक्त को दबोचा, वैधानिक कार्यवाही के बाद कस्टम के किया सुपुर्द। 

खबर शेयर करें -

भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा के बनबसा में एक हजार घड़ियों से भी अधिक के साथ एसएसबी ने एक अभियुक्त को दबोचा, वैधानिक कार्यवाही के बाद कस्टम के किया सुपुर्द।

बनबसा (चम्पावत )। सीमा पर संदिग्ध गतिविधि में लिप्त एक व्यक्ति से एसएसबी ने 1022 कलाई घड़ियाँ बरामद कस्टम विभाग के सुपुर्द किया हैं। मनोज कुमार, कार्यवाहक कमांडेंट, 57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के नेतृत्व में सीमावर्ती क्षेत्रों में अपराधियों, तस्करों एवं राष्ट्रविरोधी तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सतत निगरानी अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत दिनांक बनबसा चेकपोस्ट पर सहायक उप-निरीक्षक (सामान्य) जयपाल के नेतृत्व में तैनात जांच दल द्वारा एक सफलता प्राप्त की गई। जांच के दौरान एक नेपाली नंबर की मोटरसाइकिल चेकपोस्ट की ओर भारत से नेपाल की और आती दिखाई दी। वाहन को रोककर जांच की गई, पूछताछ में चालक ने अपना नाम जनक राज भट्ट पुत्र श्री बहादुर भट्ट, (44) निवासी कृष्णपुर कंचनपुर, नेपाल बताया। सामान की स्कैनिंग के दौरान कुल 1022 कलाई घड़ियाँ बरामद की गईं। पूछताछ पर अभियुक्त घड़ियों के संबंध में कोई वैध बिल, रसीद या स्वामित्व दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह उक्त घड़ियाँ बनबसा से महेंद्रनगर ले जा रहा था। विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए बरामद घड़ियाँ, मोटरसाइकिल एवं अभियुक्त को सीमा शुल्क कार्यालय, बनबसा को आवश्यक कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया गया। इस दौरान आरक्षी नरेंद्र एवं संध्या भी जांच दल में उपस्थित रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page