खेल निदेशालय उत्तराखंड के सौजन्य एवं जिला प्रशासन के दिशा निर्देशन में जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

खबर शेयर करें -

खेल निदेशालय उत्तराखंड के सौजन्य एवं जिला प्रशासन के दिशा निर्देशन में जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

टनकपुर (चम्पावत)। खेल निदेशालय उत्तराखंड के सौजन्य एवं जिला प्रशासन के दिशा निर्देशन में आयोजित जिला स्तरीय वॉलीबॉल अंडर 17 और अंडर 21 बालक वर्ग की प्रतियोगिता गुरूवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर में आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पुष्पा विश्वकर्मा, जिला महामंत्री पूरन महरा ने किया।वॉलीबॉल प्रशिक्षक आशा पांडे ने बताया की अंडर 17 मैं प्रथम मैच केवी 01 और सैलानी गोठ के मध्य खेला गया जिसमे केवी 01 विजयी रहा। दूसरा मैच भजनपुर और बस्तिया के मध्य खेला गया जिसमे भजनपुर विजयी रहा। तीसरा मैच स्टेडियम बी और चंदनी के बीच खेला गया, जिसमें चंदनी विजयी रहा। चौथा मैच सेंट फ्रांसिस और स्टेडियम ए के बीच खेला गया जिसमे स्टेडियम ए विजयी रहा।

अंडर 21 मैं प्रथम मैच सेलानीगोठ vs एथलेटिक वॉरियर के बीच खेला गया जिसमे एथलेटिक वॉरियर विजयी रहा.दूसरा मैच एथलेटिक vs चम्पावत के बीच खेला गया जिसमे एथलेटिक की टीम विजयी रही। जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, स्टेडियम प्रभारी मुकेश शर्मा, फुटबॉल प्रशिक्षक गौरव खोलिया, स्पोर्ट्स हॉस्टल बॉक्सिंग प्रशिक्षक ललित मोहन कुँवर, फुटबॉल प्रशिक्षक पवनेश पाटनी, बॉक्सिंग प्रशिक्षक सूरज पांडे, हीरा, दीपक, राकेश ने खिलाड़ियो के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Breaking News

You cannot copy content of this page