राजस्थान से चोरी कर नेपाल मे घुसने की कोशिश करते दो लोगो को एसएसबी ने दबोचा, वैधानिक कार्यवाही के बाद बनबसा पुलिस के किया सुपुर्द।

खबर शेयर करें -

राजस्थान से चोरी कर नेपाल मे घुसने की कोशिश करते दो लोगो को एसएसबी ने दबोचा, वैधानिक कार्यवाही के बाद बनबसा पुलिस के किया सुपुर्द।

बनबसा (चम्पावत)। राजस्थान से चोरी कर नेपाल भाग रहे थे संदिग्धों को SSB की सतर्कता के चलते 57 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सितारगंज द्वारा सीमा सुरक्षा में चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत दबोचा गया। यह कार्रवाई सीमा चौकी गढ़ीगोठ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय चेक पोस्ट पर विशेष जाँच के दौरान की गई। वाहिनी की शाखा से प्राप्त गोपनीय सूचना के अनुसार तीन नेपाली नागरिक दो पुरुष एवं एक महिला राजस्थान से चोरी की वारदात को अंजाम देकर नेपाल की ओर भागने की फिराक में थे। इनमें से एक की पहचान भरत घनश्याम बिष्ट पुत्र घनश्याम बिष्ट राजकोट गुजरात के रूप में हुई। उनके साथ एक महिला एवं एक अन्य पुरुष नेपाली नागरिक भी शामिल थे। सभी संदिग्ध भारत-नेपाल सीमा पार कर नेपाल में प्रवेश करने की योजना बना रहे थे। सभी सीमा चौकियों को इस सूचना के आधार पर सतर्क किया गया एवं निगरानी बढ़ाई गई। सीमा चौकी गढ़ीगोठ, जी-समवाय धनुषपुल पर ड्यूटी पर तैनात गार्ड कमांडर व संतरी द्वारा विशेष सतर्कता के साथ एक संदिग्ध नेपाली व्यक्ति की पहचान उसके गले पर बने टैटू के आधार पर भरत घनश्याम बिष्ट के रूप में की गई। उसके साथ एक अन्य नेपाली पुरुष भी मौजूद था। ड्यूटी पर तैनात संतरी व गार्ड कमांडर द्वारा अत्यंत कुशलता से दोनों व्यक्तियों को बातचीत में व्यस्त रखा गया एवं चेक पोस्ट प्रभारी द्वारा अन्य गार्डों को इशारे से सतर्क करते हुए उन दोनों को चारों ओर से घेर लिया गया। तत्क्षण समवाय प्रभारी को इसकी सूचना दी गई, जिन्होंने पुलिस चौकी धनुषपुल को मामले से अवगत कराया। थोड़ी ही देर में SSB टीम एवं धनुषपुल पुलिस संयुक्त रूप से मौके पर पहुँची। पुलिस द्वारा पूछताछ में व्यक्तियों ने अपने नाम भरत घनश्याम बिष्ट निवासी अतरिया, नगरपालिका संख्या-04, कंचनपुर नेपाल एवं हरी बहादुर धामी पुत्र गणेश बहादुर धामी निवासी मस्ता वार्ड संख्या-03, बजांग नेपाल बताया। तलाशी के दौरान भरत घनश्याम बिष्ट के पास एक भारतीय आधार कार्ड बरामद हुआ, परंतु कोई अन्य आपत्तिजनक या चोरी का सामान नहीं मिला। पुलिस द्वारा दोनों नेपाली नागरिकों को आवश्यक कागजी कार्रवाई (सुपुर्दनामा) के उपरांत पुलिस चौकी धनुषपुल, थाना बनबसा को विधिक कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया।

Breaking News

You cannot copy content of this page