टनकपुर के एथलीटों ने रुद्रपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर जिले का नाम किया रोशन, 10 मेडल जीतकर क्षेत्र का बढ़ाया मान।
टनकपुर (चम्पावत)। उधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में आयोजित पांचवे उत्तराखंड प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिता के आयोजन में टनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम के विजेताओं नें 10 मेडल जीत कर जिले का नाम रोशन किया। बालक वर्ग में 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया तथा बालिका वर्ग 3 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल पर कब्ज़ा जमाया।
उधमसिंहनगर में पांचवें उत्तराखंड राज्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में 20 सितम्बर से 27 सितंबर तक उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के द्वारा आयोजित कराया गया।
जिसमें पुरुष और महिला ओपन वर्ग में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन जी बी पंत यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर पंतनगर स्टेडियम में कराया गया। प्रतियोगिता में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों व संस्थाओं से तमाम एथलीटों ने प्रतिभाग किया।
जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर के एथलीटों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर जिले का नाम रोशन किया। प्रशिक्षक मुकेश शर्मा ने बताया कि ओपन बालक वर्ग में अमित रेसवाल ने हाई जंप में गोल्ड मेडल, मिथिलेश सिंह ने वॉक रेस में सिल्वर मेडल व पवन रेसवाल ने ब्रोंज मेडल और सोहेल ने ट्रिपल जंप में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। बालिका ओपन वर्ग में अंकिता बोहरा ने 800 मीटर में गोल्ड मेडल वह 1500 मीटर में सिल्वर मेडल, भगवती ने लॉन्ग जंप में गोल्ड व ट्रिपल जंप में सिल्वर मेडल, सोनी जोशी ने लॉन्ग जंप में ब्रोंज मेडल और 20km की रेस वॉक में सोनी बोहरा ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
इन सभी एथलीट्स विजेताओं को शुक्रवार की शाम टनकपुर में जिला क्रीडा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, ललित मोहन कुंवर, गौरव खोलिया, जिला चंपावत एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव, जिला चंपावत के संचालक एवं कोषाध्यक्ष धनंजय गुप्ता, चंपावत क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह पाटनी, सूरज पांडे, इमरान अली, आशा पांडे, मनोज टकवाल , भानु अग्रवाल, पवनेश पाटनी, हरीश जोशी, चंद्रशेखर ओली, सुनील जोशी ने स्वागत कर इनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दीं।