टनकपुर के मुक्केबाजों ने हरियाणा के रोहतक में लहराया उत्तराखंड का परचम, धमाकेदार उपस्थिति देकर दो मेडल पर जमाया कब्ज़ा, तमाम लोगो ने दी बधाई।
टनकपुर (चम्पावत)। उत्तराखंड के चम्पावत जिले के दो मुक्केबाजों ने हरियाणा के रोहतक में शानदार आगाज किया, जिन्होंने रजत व कास्य पदक जीतकर जिले के टनकपुर का नाम रोशन किया हैं। इस आशय की जानकारी स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर से प्राप्त हुई।
बॉक्सिंग कोच ललित मोहन कुंवर ने बताया कि 6 th राष्ट्रीय जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता जूनियर बॉक्सिंग बालक एवं बालिका प्रतियोगिता दिनांक 19 जून से 25 जून तक रोहतक (हरियाणा) में आयोजित की गई। जिसमे स्पोर्ट्स हॉस्टल टनकपुर के मुक्केबाजों ने अपने मुक्कों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। हर्षित थापा ने 75 kg में कांस्य पदक प्राप्त किया। टनकपुर चंपावत के प्रियांशु वर्मा ने 48kg में रजत पदक जीता। जनपद के कुल दो बालकों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और दोनों ने अलग अलग पदको पर कब्ज़ा जमाकर जिले का नाम रोशन किया।
जिला अधिकारी मनीष कुमार, मुख्य विकास अधिकारी जीएस.खाती, उपजिला अधिकारी टनकपुर आकाश जोशी, प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, स्टेडियम प्रभारी मुकेश शर्मा, फुटबॉल प्रशिक्षक गौरव खोलिया, बॉक्सिंग प्रशिक्षक सूरज पांडे, सेवानिवृत उप क्रीड़ा अधिकारी जगजीवन सिंह मेहता, अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रशिक्षक रेखा पांडे, नवीन चौहान, आनंद सिंह मेहरा, जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन चंपावत के अध्यक्ष दीपक छतवाल, महासचिव विकास राय, कोषाध्यक्ष आलोक अग्रवाल, मनोज कुमार गुप्ता, दीपक शारदा, ललित मोहन भट्ट, रचित वल्दिया आदि ने दोनों कों बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं ।