प्रशासन की टीम नें एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में एआरटीओ कार्यालय के सामने सरकारी ज़मीन पर बनी अवैध दुकानों पर चलायी जेसीबी, अवैध निर्माण किये ध्वस्त
टनकपुर (चम्पावत)। टनकपुर के एआरटीओ ऑफिस के समीप अवैध दुकानों पर एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत किरोड़ा नाले पर अवैध रूप से बनी पांच दुकानों को जेसीबी के माध्यम से तोड़ा गया। एसडीएम आकाश जोशी नें बताया सरकारी जमीनों पर किये गये अतिक्रमण को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन का ये अभियान आगे भी जारी रहेगा।
एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम मानसूनी बरसात में जल भराव की स्थिति से निजात दिलाए जाने के लिए किरोड़ा नाले के समीप बने अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने की कार्रवाई की जा रही है। आज एआरटीओ ऑफिस के समीप नाले के किनारे सरकारी भूमि पर बनी अवैध दुकानों को तोड़ा गया है। अतिक्रमण पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंनें कहा अतिक्रमण को चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है। चिन्हिकरण के बाद अतिक्रमण पाया गया तों उन्हें सख्ती के साथ हटाया जाएगा।