टनकपुर में ई रिक्शा यूनियन के चुनाव की तारीख हुई तय, सात पदों पर एक सितम्बर को होगा मतदान चुनाव कार्यक्रम की बैठक में की गयी घोषणा।

खबर शेयर करें -

टनकपुर में ई रिक्शा यूनियन के चुनाव की तारीख हुई तय, सात पदों पर एक सितम्बर को होगा मतदान चुनाव कार्यक्रम की बैठक में की गयी घोषणा

टनकपुर (चम्पावत)। सोमवार को ई रिक्शा यूनियन की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें यूनियन के होनें वाले चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा की गयी। सात पदों पर एक सितंबर को मतदान होगा और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिए जायेंगे। इस आशय की जानकारी यूनियन के संरक्षक हर्षवर्धन सिंह रावत नें प्रेस को जारी ब्यान में दी।

यूनियन के संरक्षक हर्षवर्धन सिंह रावत नें बताया सोमवार को ई रिक्शा यूनियन के चुनाव कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें चुनाव कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया। उन्होंने बताया अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव उपसचिव ,कोषाध्यक्ष ,और दो सदस्यों के पदों लिए एक सितंबर को मतदान होगा। अध्यक्ष पद के लिए 2000 रुपए, उपाध्यक्ष के लिए 1000रुपए, सचिव के लिए 1000 रुपए, उपसचिव के लिए ₹500 रूपये, कोषाध्यक्ष के लिए1000 रुपए और सदस्यों के लिए 200 रुपए नामांकन प्रपत्र शुल्क निर्धारित किया गया है। उन्होंनें बताया 20 अगस्त से नामांकन पत्रों की बिक्री, 21 अगस्त को सुबह 10:00 बजे से दिन में 2:00 बजे तक नामांकन गाँधी मैदान में होंगे। 22 अगस्त नाम वापसी, 23 अगस्त को आपत्ति, 24 अगस्त चुनाव चिंन्हो का आवंटन और मतदान 1 सितंबर को सुबह 10:00 बजे से दिन में 3:00 बजे तक किया जायेगा। मतदान नगर पालिका टनकपुर के सभागार में होगा, तीन बजे के बाद से मतगणना शुरू होगी और परिणाम शाम तक घोषित कर दिए जायेंगे। उन्होंनें बताया अगर किसी कारणवश “री काउंटिंग ” की नौबत नहीं आयी तो मतपत्र उसी दिन नष्ट कर दिए जायेंगे। श्री रावत नें बताया यदि किसी पद पर किसी कारण से चुनाव नहीं हो पता है उस पद पर चयन चुनाव कार्यकारिणी के द्वारा किया जायेगा। चुनाव ओमप्रकाश शर्मा, इसरार हुसैन, अनीश सहित 5 सदस्यों की देख रेख में संपन्न होगा, उससे कुछ दिन पूर्व गांधी मैदान मे एक सभा की जाएगी, जिसकी तिथि चुनाव से पूर्व घोषित कर दी जाएगी जिसमें मात्र प्रत्याशियों को ही अपनी बात कहने का अवसर प्रदान दिया जायेगा। बैठक में मुख्य चुनाव अधिकारी हर्षवर्धन सिंह रावत, अतिकुर्रहमान, भगवान आर्य (बाबा जी), मुजफ्फर अंसारी, रईसउद्दीन आदि उपस्थित रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page