शव बरामद – टनकपुर मे अंग्रेजी शराब की दुकान के पीछे रेलवे ग्राउंड मे एक संदिग्ध अवस्था मे अज्ञात शव हुआ बरामद, बाद मे हुई शिनाख्त।
टनकपुर (चम्पावत)। रेलवे ग्राउंड मे बुधवार को एक शव मिलने से हड़कंप मच गया, जिसकी सूचना स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी। जिसे आपातकालीन वाहन से टनकपुर के उपजिला अस्पताल लें जाया गया जहाँ डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के प्रयास से मृतक की शिनाख्त हुई, पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पीएम के लिए मोर्चरी मे रखवा दिया है।
जानकारी के अनुसार मृतक 38 वर्षीय दिनेश चंद्र चौड़ाकोटी पुत्र राजेंद्र प्रसाद चौड़ाकोटी ग्राम सिलाड़ सूखीढांग जिला चम्पावत का बताया जा रहा है, परिजनों ने मृतक की शिनाख्त की। मृतक के पास से चेक बुक बरामद हुई लेकिन कोई रकम नहीं मिली। जिसके चलते परिजनों द्वारा मौत को संदेहास्पद बताया जा रहा है। गुरूवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जायेगा।