शारदा घाट टनकपुर में माँ पूर्णागिरि मेले में लगने वाली दुकानों का हुआ वितरण, दुकान नं दो को लेकर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, नहीं हुआ कोई फैसला।
टनकपुर (चम्पावत)। माँ पूर्णागिरि मेले के दौरान नगर पालिका परिषद टनकपुर द्वारा मेले की दुकाने लघु व्यापारियों को किराये में अस्थायी रूप से कारोबार के लिए तीन महीने के लिए उपलब्ध करायी जाती है, जिसका शुक्रवार की शाम मेला कमेटी और पालिका कर्मियों की मौजूदगी में वितरण हुआ, लेकिन दुकान नं दो पालिका के लिए जी का जंजाल बन गयी । उपरोक्त दुकान के लिए दो पक्षो में जमकर विवाद हुआ। लगभग एक डेढ़ घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा, लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया, जिसके बाद मेला कमेटी व पालिका कर्मियों की टीम वापिस लौट गयीं। मेला कमेटी के मुताबिक इस मामले का शनिवार को स्थाई समाधान किया जाएगा।
इस दौरान मेला कमेटी मे सभासद वकील अहमद, सभासद दिलदार अली, सभासद आशा भट्ट, सभासद सब्या बाल्मीकि, सभासद दिनेश कुमार उर्फ नन्ने के अलावा पालिका के वरिष्ठ कार्यालय सहायक विनोद विष्ट और अनुराधा यादव मौजूद रहें।