अमोस की मौत के रहस्य का निष्पक्ष पर्दाफाश किये जाने की मांग को लेकर परिजनों नें टनकपुर में प्रदर्शन के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी से की मुलाकात।

खबर शेयर करें -

अमोस की मौत के रहस्य का निष्पक्ष पर्दाफाश किये जाने की मांग को लेकर परिजनों नें टनकपुर में प्रदर्शन के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी से की मुलाकात।

टनकपुर (चम्पावत)। शुक्रवार को मृतक अमोस के परिजनों नें स्थानीय लोगों के साथ प्रदर्शन कर सीओ शिवराज सिंह राणा से मुलाक़ात की। मेथोंडिस्ट चर्च के फादर ईएम पाल के नेतृत्व में चर्च से लेकर कोतवाली तक न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। उसके बाद परिजनों नें कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल के नेतृत्व में सीओ शिवराज सिंह राणा से मुलाक़ात कर न्याय की मांग करते हुए मामले का खुलासा किये जाने की मांग की।

उल्लेखनीय हैं कि 8 सितम्बर की सुबह 17 वर्षीय अमोस का शव टनकपुर खटीमा हाइवे पर बिचई के नजदीक सड़क किनारे बरामद हुआ था। परिजनों द्वारा मामला प्रेम प्रसंग का बताते हुए हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही हैं, लेकिन अभी तक की जाँच में पुलिस सड़क दुर्घटना का मामला मान कर कार्य कर रही हैं। जिससे परिजन खासे आहत हैं।

सीओ से मुलाक़ात के बाद कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल नें मीडिया से रूबरू होते हुए कहा की हमने सीओ व आईओ से निष्पक्ष जाँच किये जाने की मांग की हैं। अगर मामले की निष्पक्ष जाँच कर खुलासा नहीं किया जाता हैं तो मजबूरन शहर के बेटे के लिए हमें आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने पर बाध्य होना पडेगा।

इस दौरान मृतक के पिता जेम्स मैसी, माता ममता मैसी के अलावा एलन पेट्रिक, अमृता सिंह, मीनाक्षी पेट्रिक, अमित सिंह, सचिन कश्यप, आसिम खान, सिंधिया सिंह, हर्षिता सिंह, संजय सिंह, रवीना मैसी, राखी मैसी, उमा सिंह, रोजी,अंतिम मैसी, शम्मी, विनय मेंशन, अनीता जॉन, अमित सिंह, डेनिश दास, बबिता सेठ, नूर अली, विलसन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page