कैलाश मान सरोवर यात्रा का पांचवा और आखरी दल पंहुचा टनकपुर, शारदा पर्यटक आवास गृह में हुआ भव्य स्वागत, समिति के बाल कलाकारों ने पेश किये कुमाऊंनी संस्कृति से ओत प्रोत कार्यक्रम
टनकपुर (चम्पावत)। कैलाश मान सरोवर यात्रियों का पांचवा और आखरी दल शुक्रवार की शाम टनकपुर के पर्यटक आवास गृह पहुंचा। जहाँ उनका कुमाऊं मंडल विकास निगम की टीम व प्रबंधक मनोज कुमार और माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी ने अपनी टीम द्वारा संयुक्त रूप से भव्य स्वागत किया गया। कैलाश मानसरोवर यात्रा के पांचवे दल में 16 राज्यों से 50 शिवभक्त शामिल हैं। जिसमे 13 महिला और 37 पुरुष इस ऐतिहासिक यात्रा के साक्षी बनने जा रहे हैं।
कैलाश मानसरोवर यात्रियों के आखरी दल को शनिवार की सुबह टीआरसी प्रबंधक मनोज कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर अगले पढ़ाव के लिए रवाना किया जायेगा। इस ऐतिहासिक यात्रा में तमाम यात्रियों के साथ दुबई में रहने वाली व कोलकाता की मूल निवासी ओद्रीता मुखर्जी महिला यात्री को भी कैलाश मानसरोवर यात्रा का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। चित्तौणगढ़ राजस्थान के अशोक त्रिपाठी नें सभी यात्रियों के साथ हर-हर महादेव के जयकारों के साथ केंद्र, राज्य सरकार और कुमाऊं मंडल विकास निगम का बेहतर व्यवस्थाओ के लिए आभार व्यक्त किया। सभी शिवभक्तो ने समिति के बाल कलाकारों के साथ रंगारंग कार्यक्रमों का जमकर लुत्फ़ उठाया, उन्होंने समिति के बाल कलाकारों द्वारा कुमायूँनी संस्कृति से ओत प्रोत कार्यक्रमों की जमकर सराहना की।
इस दौरान कुमाऊं मंडल विकास निगम के शारदा पर्यटक आवास गृह मे प्रबंधक मनोज कुमार, महेश कुमार, बद्रीराम, मनीष मेहरा, पहलाद राम, सुंदर रावत, भुवन राम, विवेक कुमार, सूरज आर्य, अवनीश कुमार, शेरी राम, सरिता देवी के अलावा माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी के अलावा सुनीता देवी, शम्मी कोहली, महक, यामिनी, यश, वंशिका, गीतांजलि, दिया, प्रतिज्ञा, विवान, भूमि, आनिया सहित तमाम कैलाश यात्री मौजूद रहे ।