देवभूमि रामलीला समिति छीनीगोठ टनकपुर में हो रहा रामलीला का भव्य आयोजन, दशवें दिन में रामलीला मंचन का हुआ प्रवेश।

खबर शेयर करें -

देवभूमि रामलीला समिति छीनीगोठ टनकपुर में हो रहा रामलीला का भव्य आयोजन, दशवें दिन में रामलीला मंचन का हुआ प्रवेश।

टनकपुर (चम्पावत)। ग्राम सभा छीनीगोठ में विगत 05 वर्षों से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय नागरिकों द्वारा सहयोग किया जा रहा है। लीला के दशम दिवस पर अक्षय कुमार का वध और लंका दहन का शानदार दृश्य दिखाया गया। जिसमें हनुमान के पात्र का अभिनय महेंद्र सिंह ऐरी व अक्षय कुमार का अभिनय आशीष जोशी द्वारा किया गया। राम का अभिनय आदित्य तिवारी, लक्ष्मण का अभिनय वैभव कांडपाल, सीता के अभिनय नमन बगौली के द्वारा किया गया।

रामलीला के मंचन में समिति के अध्यक्ष प्रदीप जोशी, उपाध्यक्ष हरीश जोशी, सचिव मुकेश जोशी, कोषाध्यक्ष गोविंद बल्लभ चौड़ाकोटी,उपसचिव भुवन जोशी, संरक्षक अंबादत पंत, लीला निर्देशक दिनेश भट्ट, तपन गड़कोटी, मिडिया प्रभारी सुनील नरियाल हारमोनियम वादक जगदीश उप्रेती, तबला वादक प्रकाश चंद्र जोशी, हीरा बल्लभ गहतोडी, रमेश जोशी सुमित नरियाल, नवीन भट्ट, आशीष जोशी, मनीष जोशी, श्याम सिंह बिष्ट, प्रदीप बिष्ट, शुभम जोशी, प्रियांशु जोशी, गौरव पाठक, निर्मला जुकरिया, पूजा जोशी, दीपा बगौली, प्रवीन भट्ट आदि स्वयंसेवकों द्वारा सहयोग किया जा रहा है ।

Breaking News

You cannot copy content of this page