लोहाघाट – राज्य स्तरीय कार्यशाला का हुआ शुभारम्भ, राज्य के शिक्षक आपस में साझा करेंगे नवाचारी प्रयास।
गणेश दत्त पाण्डेय – वरिष्ठ पत्रकार
लोहाघाट। डायट लोहाघाट में स्थापित सेन्टर आँफ एक्सीलेंस (सामाजिक विज्ञान एवं पर्यावरण अध्ययन) के अन्तर्गत 5 दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का शुभारम्भ प्रभारी प्राचार्य डॉ आशुतोष वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन समन्वयक डॉ अनिल कुमार मिश्रा एवं एसआरजी प्रकाश चन्द्र उपाध्याय द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यशाला प्रभारी डॉ अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यशाला में राज्य के सभी जनपदों के 30 डायट संकाय सदस्य एवं शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में जनपद चम्पावत सहित अन्य जनपदों के जनपदीय संदर्भ समूह के शिक्षकों द्वारा सामाजिक विज्ञान एवं पर्यावरण अध्ययन संबंधी नवाचारी कार्यों को साझा किया जायेगा तथा इन विषयों से सम्बन्धित शिक्षण सामग्री का भी विकास किया जायेगा। प्रतिभागी न केवल कम लागत के माडलों/ शिक्षण सहायक सामग्री का निर्माण करेंगे वरन सामाजिक विज्ञान तथा पर्यावरण अध्ययन के आधारभूत संबंधों की समझ को भी आपस में साझा करेंगे। प्रथम दिवस में पौढ़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर तथा ऊधम सिंह नगर जनपद के शिक्षकों ने अपने जनपद के विद्यालयों में किए जा रहे नवाचारों को अन्य प्रतिभागियों के साथ साझा किया। नवाचारी कार्यों के माध्यम से विषय के अध्ययन को रुचिकर बनाने का प्रयास किया जाएगा। कार्यशाला में डॉ कमल गहतोड़ी, डॉ एल० एस० यादव, ए के तलनिया, नवीन उपाध्याय, लता आर्य, दीपक सोराड़ी, नवीन ओली, योगिता पंत, प्रकाश चन्द्र उपाध्याय, प्रमोद कुमार नौडियाल, जगदम्बा प्रसाद कुकरेती सहित सभी संकाय सदस्य एवं प्रतिभागी सम्मिलित रहे।