ग्राम पंचायत चंदनी में ‘हर घर तिरंगा’ के तहत निकाली देशभक्ति रैली, ग्राम पंचायत और स्कूली बच्चे रहे शामिल।

खबर शेयर करें -

ग्राम पंचायत चंदनी में ‘हर घर तिरंगा’ के तहत निकाली देशभक्ति रैली, ग्राम पंचायत और स्कूली बच्चे रहे शामिल।

बनबसा (चम्पावत )। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चल रहे ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत सोमवार को विकासखंड चंपावत की ग्राम पंचायत चंदनी में देशभक्ति के रंग में सराबोर एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य गांव-गांव, घर-घर में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान की भावना जगाना और स्वतंत्रता के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना था।

रैली में ग्राम पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण, महिला समूह, स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और स्थानीय युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी प्रतिभागी हाथों में लहराते तिरंगे के साथ “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम” और “जय हिंद” के गगनभेदी नारे लगाते हुए गांव की मुख्य सड़कों और गलियों से गुज़रे। तिरंगे की लहर और जोश भरे नारों से पूरा वातावरण देशभक्ति से गूंज उठा।

ग्राम प्रधान ने इस मौके पर कहा “हर घर तिरंगा अभियान हमें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और संघर्ष की याद दिलाता है। यह केवल झंडा फहराने का कार्यक्रम नहीं, बल्कि राष्ट्रीय गौरव और एकता का प्रतीक है। मैं सभी से अपील करता हूँ कि वे अपने घरों पर तिरंगा फहराकर इस पर्व की शोभा बढ़ाएं।” कार्यक्रम में ग्रामीणों का उत्साह देखते ही बनता था। रैली के अंत में सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रध्वज के महत्व, उसके सही उपयोग और संहिता के बारे में भी जानकारी दी गई। इस सफल आयोजन ने न केवल लोगों को एकजुट किया, बल्कि राष्ट्रीय एकता, भाईचारे और देशप्रेम की भावना को भी नई ऊंचाई दी।

Breaking News

You cannot copy content of this page