माँ पूर्णागिरि के दर्शनों को अपने परिजनों के साथ आयी यूपी की एक बालिका को पुलिस ने टनकपुर की शारदा नदी मे डूबने से बचाया, परिजनों के किया सुपुर्द।
टनकपुर (चम्पावत)। उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर से माँ पूर्णागिरि के दर्शनों को अपने परिजनों के साथ आयी सात साल की मासूम टनकपुर की शारदा नदी के तेज बहाव में डूबने लगी, जिसे ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानों ने बचाकर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को सात वर्षीय राजरानी पुत्री कल्लू निवासी ग्राम कुण्डरिया जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश नहाने के दौरान टनकपुर की शारदा नदी में डूबने लगी, जिसे ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानो ने बचाकर परिजनों के हवाले किया।