सीबीएससी में एमडीएम एजुकेशनल अकादमी स्कूल का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत गौरव सिंह परिहार नें 89.4 प्रतिशत और काकुल चंद नें 88.8 प्रतिशत अंक किये प्राप्त।
टनकपुर (चम्पावत)। सीबीएससी में एमडीएम एजुकेशनल अकादमी स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा।गौरव सिंह परिहार पुत्र टिकेंन्द्र सिंह नें 89.4 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम, काकुल चंद पुत्री बसंतराज चंद नें 88.8 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा और हर्षित सिंह महर पुत्र अर्जुन सिंह महर नें 88 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रबंधक धर्मेन्द्र चंद नें बताया सभी छात्र छात्राओं नें उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया और विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा।