कैलाश मानसरोवर यात्रा के दूसरे जत्थे को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के प्रतिनिधियों व केएमवीएन प्रबंधन ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना, महादेव के जयकारों से गुंजा टनकपुर।
टनकपुर (चम्पावत)। बुधवार की सुबह टनकपुर के टीआरसी परिसर से कैलाश मानसरोवर यात्रियों के दूसरे बैज कों अगले पड़ाव के लिए रवाना किया गया।उत्तराखंड में पांच साल बाद शुरू हुई कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 का दूसरा जत्था मंगलवार की शाम को जहां टनकपुर पहुंचा वही बुधवार को कुमाऊं मंडल विकास निगम के अतिथि गृह से 48 सदस्यीय मानसरोवर दल को सीएम कैंप कार्यालय चम्पावत के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल, सीएम प्रतिनिधि दीपक रजवार, टीआरसी मैनेजर मनोज कुमार व माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति अध्यक्ष दीपा देवी ने हरी झंडी दिखा अगले पड़ाव हेतु रवाना किया। इससे पहले बीती रात्रि प्रवास के दौरान यात्रियों का सांस्कृतिक कार्यक्रमों, व उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजनों के साथ आव भगत की गई। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व बीजेपी को वरिष्ट नेत्री दिल्ली निवासी मीनाक्षी लेखी भी यात्रियों के दूसरे दल में शामिल रही। साथ ही राज्य सरकार व केएमवीएन के आतिथ्य संस्कार व बेहतरीन यात्रा व्यवस्थाओं से अभिभूत नजर आई। भोले नाथ के जयकारों के साथ सभी मानसरोवर यात्रियों को उनके अगले पड़ाव हेतु रवाना किया गया। यात्रा को रवाना करने हेतु विशेष तौर से टीआरसी टनकपुर पहुंचे सीएम उत्तराखंड पुष्कर धामी के प्रतिनिधियों के रूप में नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल,सीएम के स्थानीय प्रतिनिधि दीपक रजवार ने मानसरोवर यात्रा के दूसरे जत्थे के सभी यात्रियों से मुलाकात की। साथ ही उत्तराखंड में उनके स्वागत अभिनंदन उपरांत उनको अगले पड़ाव हेतु हरी झंडी दिखा रवाना किया।साथ ही उनकी सुलभ,सुखद सुरक्षित यात्रा की भोले नाथ से कामना की। इस अवसर पर पहली बार मानसरोवर यात्रा में आए यात्री बेहद खुश नजर आए। उन्होंने भारत सरकार व धामी सरकार की व्यवस्थाओं के साथ केएमवीएन की व्यवस्थाओं हेतु आभार व्यक्त किया।कैलाश मानसरोवर यात्रा का दूसरा दल टनकपुर से रवाना हो पिथौरागढ़ पहुंचा जहां से वह आगे धारचूला गूंजी, नाभी ढांग होते हुए कैलाश मानसरोवर तक की यात्रा करेगा।कैलाश मानसरोवर यात्रियों की रवानगी के दौरान सीएम नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल, सीएम प्रतिनिधि दीपक रजवार, टीआरसी प्रबंधक मनोज कुमार, माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी के अलावा मनीष मेहरा, बद्रीराम, महेश कुमार, पहलाद राम, सुंदर रावत, भुवन राम, विवेक कुमार, सूरज आर्य, अवनीश कुमार, शेरी राम, सरितादेवी सुनीता देवी, महक, वंशिका, गीतांजलि, यामिनी, दिया, प्रतिज्ञा, यश, विवान, भूमि, आनिया सहित तमाम कैलाश यात्री मौजूद रहे ।