सूखीढांग में सात दिवसीय संगीतमय गौ भागवत कथा का हुआ शुभारम्भ, भक्तो की जुटी भीड़। 

खबर शेयर करें -

सूखीढांग में सात दिवसीय संगीतमय गौ भागवत कथा का हुआ शुभारम्भ, भक्तो की जुटी भीड़।

सूखीढांग। चम्पावत जिले के सूखीढांग में श्री राम लीला मंच पंचायत घर जौल में श्रीमद् गौभागवत कथा ज्ञान यज्ञ का प्रारंभ वेद मंत्रों के उच्चारण से हो गया है। आचार्य पंडित तारा दत्त जोशी के पुरोहित्व में आयोजित प्रथम दिवस में स्थानीय ग्राम जौल, सुखीढांग, बमनजोल बृजनगर, श्यामलाताल, तलियाबांज की महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा जौल से ब्यानधुरा मंदिर सुखीढांग तक निकाली तत्पश्चात गणेश पूजन व कलश स्थापना की गई।

पहली बार आयोजित कार्यक्रम में लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखा गया। सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया। बताया जा रहा है प्रतिदिन दो बजे से शाम छः बजे तक गौभागवत कथा सुनाई जायेगी ।

Breaking News

You cannot copy content of this page