एसएसबी की पंचम वाहिनी की स्पेशल आपरेशन टीम ने जैन जी आंदोलन के दौरान नेपाल से फरार कैदी को किया गिरफ्तार, वैधानिक कार्यवाही के बाद नेपाल पुलिस व एपीएफ के किया सुपुर्द।

खबर शेयर करें -

एसएसबी की पंचम वाहिनी की स्पेशल आपरेशन टीम ने जैन जी आंदोलन के दौरान नेपाल से फरार कैदी को किया गिरफ्तार, वैधानिक कार्यवाही के बाद नेपाल पुलिस व एपीएफ के किया सुपुर्द।

टनकपुर (चम्पावत)। शुक्रवार को 05वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की डी कंपनी कलढुँगा के द्वारा एक संदिग्ध नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया गया, सघन पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि वह नेपाल में हिंसा के दौरान जेल से फरार हो गया था, जिसे बनबसा से लगी भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर नेपाल पुलिस और एपीएफ के सुपुर्द किया गया। इस आशय की जानकारी एसएसबी से प्राप्त हुई।

एसएसबी से मिली जानकारी के अनुसार पंचम वाहिनी एसएसबी द्वारा सीमा चौकी कलढुँगा क्षेत्र में स्पेशल आपरेशन नाका लगाया गया था। जहाँ स्पेशल आपरेशन टीम के द्वारा एक संदिग्ध नेपाली कैदी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद जानकारी मिली कि नेपाल में विगत दिनों हुए जैन जी के उग्र प्रदर्शन के दौरान वह जेल से फरार हो गया था, जिसे परशुराम घाट के पास गिरफ्तार किया गया। एसएसबी के मुताबिक नेपाल से फरार संदिग्ध कैदी तेज बहादुर बोगाती पुत्र सालीभान निवासी अलिताल ग्रामपालिका वार्ड नंबर -03 जिला डड़ेलधुरा नेपाल को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया। एसएसबी ने बताया नेपाल से फरार कैदी एक महिला की हत्या की सजा काट रहा था। इसको 20 साल की सजा हुई थी और 08 साल से कारावास में बन्द था।

05 वी वाहनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम, और सहायक कमांडेंट प्रमोद कुमार मीणा के द्वारा उचित कार्यवही करते हुए इस कैदी को नेपाल पुलिस ओर नेपाल एपीएफ के सपुर्द किया गया। इस दौरान मुख्य आरक्षी मनोज कुमार, आरक्षी अनुज कुमार, आरक्षी नितिन सोनी सहित अन्य जवान शामिल रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page