चैत्र नवरात्रों के लिए सजने लगा टनकपुर, नगर पालिका परिषद नें समूचे नगर को लाईटो और झालरों से सजाना किया शुरू।
टनकपुर (चम्पावत)। आगामी 30 मार्च से शारदीय नवरात्र शुरू होनें को हैं। नवरात्र शुरू होनें से पूर्व हीं नगर पालिका परिषद नें टनकपुर क्षेत्र को प्रयागराज कुम्भ की तरह सजाना शुरू कर दिया हैं। नगर क्षेत्र जहाँ दूधिया रोशनी से पहले हीं गुलजार था वहीं अब पालिका प्रशासन नें बिजली की झालरों से नगर को जगमगाना शुरू कर दिया हैं। जिसकी नगर वासियों व मेला तीर्थयात्रियों नें सराहना की हैं।