पर्यावरण संरक्षण समिति की टीम ने अध्यक्ष दीपा देवी के नेतृत्व में शारदा घाट में चलाया विशेष साप्ताहिक स्वच्छता अभियान, शारदा नदी को स्वच्छ बनाने का लिया संकल्प।

खबर शेयर करें -

पर्यावरण संरक्षण समिति की टीम ने अध्यक्ष दीपा देवी के नेतृत्व में शारदा घाट में चलाया विशेष साप्ताहिक स्वच्छता अभियान, शारदा नदी को स्वच्छ बनाने का लिया संकल्प।

टनकपुर (चम्पावत)। टनकपुर के पवित्र शारदा घाट में रविवार की शाम पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी के नेतृत्व में साप्ताहिक स्वच्छता अभियान चलाया गया। जहाँ टीम ने नदी किनारे की गंदगी को साफ किया, ये अभियान प्रत्येक रविवार को विगत सप्ताह से चलाये जाने का संकल्प लिया गया है। जिसे प्रथम चरण में मार्च में शुरू होनें वाले माँ पूर्णागिरि मेले तक चलाया जाएगा।

अध्यक्ष दीपा देवी ने बताया माँ पूर्णागिरि की चरण स्थली से होकर बहने वाली पवित्र शारदा नदी के तट पर तमाम लोगों द्वारा प्लास्टिक, कूड़ा कचरा, वस्त्र, चिप्स आदि के रैपर डालकर अनजाने में दूषित किये जाने का प्रयास किया जाता रहा है। घाट में फैली गंदगी से माँ पूर्णागिरि के दर्शनों को आने वाले भक्तो की आस्था पर ठेस पहुँचती है। उन्होंनें बताया 15 मार्च से उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध माँ श्री पूर्णागिरि मेला शुरू होनें को है। जिसमें प्रतिदिन हजारों तीर्थयात्री पवित्र शारदा नदी में आस्था की डुबकी लगाने के बाद माँ शक्तिपीठ के दर्शनों को प्रस्थान करते है। शारदा घाट की गंदगी से कहीं न कहीं उनकी धार्मिक आस्था पर ठेस पहुँचती है। जिसको ध्यान में रखते हुए विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंनें शारदा नदी में स्नान आदि को आने वाले स्थानीय व मेला यात्रियों से पवित्र नदी की स्वच्छता व निर्मलता बनाये रखने की अपील करते हुए स्थानीय लोगों से भी विशेष स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग प्रदान करने की गुजारिश की है।

स्वच्छता अभियान में अध्यक्ष दीपा देवी के अलावा महेश आर्या, गीता, मुकेश कुमार, सरस्वती देवी, महक, गीतांजलि, यामिनी, दिया, सौरभ और यश ने अपना सहयोग प्रदान किया ।

Breaking News

You cannot copy content of this page