टनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में बास्केटबॉल कोच की नियुक्ति किये जाने और कैम्प को सुचारु रखें जाने की मांग को लेकर युवाओं नें मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।

खबर शेयर करें -

टनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में बास्केटबॉल कोच की नियुक्ति किये जाने और कैम्प को सुचारु रखें जाने की मांग को लेकर युवाओं नें मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

टनकपुर (चम्पावत)। टनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में बास्केटबॉल कोच की नियुक्ति किये जाने और कैम्प को सुचारु रखें जाने की मांग को लेकर युवाओं नें मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सीएम कैम्प कार्यालय टनकपुर में विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार को सौंपा। मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में युवाओं नें कहा कि विगत वर्षों से स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर में बास्केटबॉल शिविर चलाया जा रहा है, और इस वर्ष अज्ञात कारणों के चलते शिविर समाप्त किया गया है। उन्होंनें कहा इस बास्केटबॉल खेल के माध्यम से वर्तमान में 16 बालक भारतीय सेना में कार्यरत है, और टनकपुर चम्पावत तथा लोहाघाट के 20 से ज्यादा बालक एवं बालिकाएँ हर साल राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते है। बास्केटबॉल खेल के माध्यम से इस समय कुछ बालक एवं बालिकाएँ मुख्यमंत्री उदीयमान योजना का लाभ उठा रहे है। हर वर्ष बास्केटबॉल की टनकपुर टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करती आयी है। किन्तु इस बार बास्केटबॉल कैंप बंद होने के कारण नन्हें युवाओं बालक एवं बालिकाओं को नई प्रतियोगिता की जानकारी समय पर प्राप्त नहीं हो पा रही है। जिस कारण युवक बालक बालिकाओं में निराशा व आक्रोश व्याप्त है।

उन्होंनें बताया युवा कल्याण द्वारा कराए गए बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भी टनकपुर के बालक-बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन किया। उत्तराखण्ड के प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा द्वारा आश्वासन दिया गया था कि जिला चम्पावत में 1 या 2 और बॉस्केटबॉल कोर्ट का निर्माण किया जायेगा। लेकिन यहाँ तो बास्केटबॉल कैप को बंद कराया जा रहा है। जिस कारण बास्केटबॉल कोच ना होने के कारण युवा बालक एवं बालिकाओं में अनुशासन की कमी दिखाई दे रही है। उन्होंनें मुख्यमंत्री से इस समूचे प्रकरण का संज्ञान में लेते हुए बास्केटबॉल कैम्प को फिर से शुरू करते हुए कोच की नियुक्ति किये जाने कि मांग की है। ताकि इस क्षेत्र के युवाओं का भविष्य बेहतर हो सके।

इस दौरान हर्षित, ऋषभ भट्ट, विपिन पांडे, अतुल सिंह बोहरा, दीपेश भट्ट, विवेक भट्ट, विवेक, शिवम्, आकाश, नितिन, रंजीत, आयुष सहित तमाम युवा मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page