अपर पुलिस महानिदेशक डॉ० वी०मुरुगेशन अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड द्वारा की गई श्री मां पूर्णागिरि मेले में यातायात, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा।

खबर शेयर करें -

अपर पुलिस महानिदेशक डॉ० वी०मुरुगेशन अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड द्वारा की गई श्री मां पूर्णागिरि मेले में यातायात, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा।

➡️ सरल, सुगम, शांतिपूर्वक व व्यवधान रहित तरीके से श्रद्धालुओं को श्री माँ पूर्णागिरी मंदिर दर्शन कराए जाने संबंधी दिए गाये निर्देश.

टनकपुर (चम्पावत)। सोमवार को डॉ० वी०मुरुगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड द्वारा अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक चंपावत की मौजूदगी मे जनपद चंपावत के थाना टनकपुर क्षेत्र अंतर्गत चल रहे उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध तीर्थ माँ श्री पूर्णागिरी मेले में कानून, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था की समीक्षा की गयी तथा माँ श्री पूर्णागिरी दरबार दर्शन किए ।

इस अवसर पर उन्होंनें थाना टनकपुर से ठूलीगाढ़, भैरव मन्दिर, काली मंदिर, एस0डी0आर0एफ0 कैंप तथा मुख्य मन्दिर तक सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया, एवं पुलिस जवानों के रहने, खाने व ठहरने के उचित प्रबंध किए जाने संबंधी निर्देश दिए । माँ श्री पूर्णागिरी दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम व सुरक्षित तरीके से मंदिर दर्शन कराए जाने, अत्यधिक भीड़ बढ़ने पर कुशल भीड़ प्रबंधन कर दर्शन कराए जाने संबंधी निर्देश दिए गए। भीड़ के दौरान अपने परिजनों से बिछड़ने वाले बच्चों, बुजुर्गों तथा महिला-पुरुषों की त्वरित खोजबीन कर उनके परिजनों से मिलाये जाने संबंधी निर्देश भी दिए गए।

उन्होंनें अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु मेला क्षेत्र में अग्निशमन कर्मचारियों को अलर्ट मोड में रहकर अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम किए जाने संबंधी निर्देश दिए, इसके अलावा नदी के किनारे स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पूर्ण इंतजाम किये जाने तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु अधिक से अधिक तैराक पुलिस जवानों की नियुक्ति किये जाने के निर्देश दिए। मेले के दौरान यातायात व्यवस्था को सकुशल बनाए रखने, नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, ओवरलोडिंग/ ओवर स्पीडिंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की हिदायत दी गयीं।

मेले के दौरान ट्रेनों के समय आने से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को समय से कुशल प्रबंध कर मंदिर दर्शन कराए जाने एवं रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन व अन्य ऐसे स्थान जहां पर श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ रहती है उन स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल नियुक्त कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने संबंधी निर्देश दिए ।

Breaking News

You cannot copy content of this page