टनकपुर के गांधी मैदान में शिवम् फाउंडेशन द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में उचौलीगोठ इलेवन नें जमाया कब्ज़ा
टनकपुर (चम्पावत)। शिवम् फाउंडेशन द्वारा सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी के जन्म दिन के उपलक्ष्य में टनकपुर के गांधी मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसका फाइनल मुकाबला मंगलवार को उचौलीगोठ इलेवन बनाम नायकगोठ इलेवन के मध्य खेला गया, जिसमे उचौलीगोठ ने जीत हासिल की।
उचौलीगोठ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 69 रनो का स्कोर खड़ा किया, जबाब में उतरी नायकगोठ 10 ओवर में 63 रन ही बना पाई। इस अहम मुकाबले मे उचोलीगोठ ने 6 रनो से शानदार जीत हासिल कर विजेता का ख़िताब जीता।
मैन ऑफ़ द मैच सचिन महर, मैन ऑफ़ द सीरीज कुलदीप राय, बेस्ट बेस्टमेंन ऑफ़ द टूर्नामेंट कुलदीप राय और बेस्ट बॉलर अमन सिंह रहे।
(तकनीकि कारणों से खबर के प्रकाशित होनें में विलम्ब हुआ )











