एक पौधा माँ के नाम अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण टीम की लीडर दीपा देवी नें टनकपुर में किया पौध रोपण, बच्चों नें भी किया कार्यक्रम में प्रतिभाग
टनकपुर (चम्पावत)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की “एक पौधा माँ के नाम” मुहिम परवान चढ़ने लगी हैं। युवा, बुजुर्गो और महिलाओं को तो छोड़िये अब बच्चे भी इस मुहिम का हिस्सा बनने लगे हैं। जो बड़ी ही तन्मयता से पौध रोपित करते देखे जा सकते हैं।
पर्यटक आवास गृह टनकपुर में पर्यावरण संरक्षण की टीम लीडर दीपा नें एक पौधा माँ के नाम पखवाड़े का शुभारम्भ करते हुए शुक्रवार कों पौध रोपित किये, और शनिवार कों भी एकला चलो अभियान के तहत पौध रोपण किया। दोनों ही दिन पौध रोपण में बच्चों नें स्वेच्छा से अपना योगदान दिया। जो आने वाले समय में इस मुहिम का अभी से हिस्सा बनने की सम्भावनाओं को बलवती करते नजर आ रहे हैं।
टीम लीडर दीपा नें बताया पखवाड़े के शुभारम्भ पर दो दिन लगातार पौध रोपित किये गये। उन्होंनें कहा बहुत जल्द टीम के साथ मिलकर वृहद पौध रोपण कार्यक्रम किया जाएगा, जिसमे पौधों के संरक्षण पर विशेष जोर दिया जाएगा l उन्होंनें कहा हम कितने पौधे लगाते हैं, यह आवश्यक नहीं हैं। लेकिन हम कितने पौधों का संरक्षण और संवर्धन करते हैं यह जरुरी हैं। उन्होंनें कहा इसी मिशन को लेकर हमारी टीम कार्य कर रही हैं l
इस अवसर पर दीपा देवी के अलावा महक, अनु,यामिनी, शिवम और यश मौजूद रहे।