बनबसा में भाजयुमो मंडल अध्यक्ष जतिन देऊपा के नेतृत्व में केक व रक्तदान शिविर का आयोजन कर और टनकपुर में 1100 दीप, भजन संध्या और शारदा आरती का आयोजन कर हर्षोल्लास के साथ मनाया सीएम धामी का जन्मोत्सव ।

खबर शेयर करें -

बनबसा में भाजयुमो मंडल अध्यक्ष जतिन देऊपा के नेतृत्व में केक व रक्तदान शिविर का आयोजन कर और टनकपुर में 1100 दीप, भजन संध्या और शारदा आरती का आयोजन कर हर्षोल्लास के साथ मनाया सीएम धामी का जन्मोत्सव।

बनबसा (चम्पावत)। बनबसा में भाजयुमो मंडल अध्यक्ष जतिन देऊपा के नेतृत्व में केक काटकर व रक्तदान शिविर का आयोजन कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रक्तदान शिविर में 45 युवाओं ने रक्तदान किया तथा उपस्थित सभी लोगो ने मुख्यमंत्री के लिए दीर्घायु की कामना की।

इस अवसर पर दर्जा राज्यमन्त्री दीपक मेहरा, मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, प्रदेश मन्त्री हेमा जोशी, मंडल अध्यक्ष कमलेश भट्ट, ज़िला महामंत्री पूरन मेहरा, पूर्व ज़िला अध्यक्ष राम दत्त जोशी, दीपक पाठक, सांसद प्रतिनिधि संजय जोशी, वरिष्ठ भाजपा नेता एमआर चंद, पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य ऊषा गुरुंग,सरोज चंद, सावन चंद, मनोज कालाकोटी सहित तमाम भाजपा कार्यकर्त्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

टनकपुर के शारदाघाट में भजन संध्या, शारदा आरती और 1100 दीप प्रज्वलित कर सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी का जन्म दिन मनाया।

टनकपुर (चम्पावत)। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मोत्सव टनकपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शारदा घाट में भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री की दीर्घायु की कामना की गयी और शारदा आरती के साथ ही 1100 दीप जलाये गये।

इस दौरान मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी राजपाल चौहान, अधिशाषी अधिकारी भूपेन्द्र प्रकाश जोशी, नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ पंकज उप्रेती, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीपचंद पाठक, नरेश सकारी, पूरन मेहरा, मदन कुमार, अनीता यादव, भीम रजवार, राकेश कोहली, शशांक पांडे, कोमल गिरी, बसंतराज चंद के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page