खेल निदेशालय उत्तराखंड के सौजन्य एवं जिला प्रशासन के दिशा निर्देश में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन।

खबर शेयर करें -

खेल निदेशालय उत्तराखंड के सौजन्य एवं जिला प्रशासन के दिशा निर्देश में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन।

टनकपुर (चम्पावत)। सोमवार कों खेल निदेशालय उत्तराखंड के सौजन्य एवं जिला प्रशासन के दिशा निर्देश में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन किया गया। स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर में फुटबॉल, वॉलीबॉल और एथलेटिक्स की प्रतियोगिता आयोजित की गयी।प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह पाटनी और जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव और रविंद्र सिंह पेले के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। निर्णायक मंडल में एथलेटिक्स प्रशिक्षक मुकेश चंद्र शर्मा, फुटबॉल प्रशिक्षक कुमार गौरव खोलिया, पवनेश पाटनी और वॉलीबॉल प्रशिक्षक आशा पांडे रहे।

एथलेटिक्स में अंडर 14 बालक में 600 मीटर में प्रथम स्थान नैतिक, द्वितीय स्थान शशांक, और तृतीय स्थान केतन ने प्राप्त किया। 60 मीटर में प्रथम स्थान नैतिक द्वितीय स्थान शशांक और तृतीय स्थान ऋषभ ने प्राप्त किया। शॉट पुट में प्रथम स्थान शुभम द्वितीय स्थान प्रदीप और तृतीय स्थान कार्तिक ने प्राप्त किया। अंडर 14 बालिका में 60 मीटर में प्रथम स्थान गहना द्वितीय स्थान प्रीति और तृतीय स्थान वंशिका ने प्राप्त किया। 600 मी बालिका में प्रथम स्थान वंशिका द्वितीय स्थान प्रीति तृतीय स्थान तनिष्का ने प्राप्त किया। अंडर 20 बालक वर्ग में 100 मीटर में प्रथम स्थान आयुष तड़ागी द्वितीय स्थान सोवित और तृतीय स्थान विकास आर्य ने प्राप्त किया। 400 मीटर में प्रथम स्थान आयुष तड़ागी द्वितीय स्थान नितिन और तृतीय स्थान सौरभ सिंह बिष्ट ने प्राप्त किया। 1500 मीटर में प्रथम स्थान आयुष कुमार द्वितीय स्थान मोहन और तृतीय स्थान मुकेश ने प्राप्त किया। डिस्कस में प्रथम स्थान विकास जोशी द्वितीय स्थान निखिल और तृतीय स्थान भानु भट्ट ने प्राप्त किया। 800 मीटर में प्रथम स्थान नितिन द्वितीय स्थान आयुष और तृतीय स्थान मोहन ने प्राप्त किया।

फुटबॉल मैच टनकपुर रेड और टनकपुर ऑरेंज के बीच खेला गया जिसमें टनकपुर ऑरेंज 2-1 से विजयी रहा, वॉलीबॉल में अंडर 18 जूनियर वर्ग मैं 6 टीमों ने प्रतिभाग किया. जिसमें पहला मैच सेंट फ्रांसिस और बनबसा के मध्य खेला गया, जिसमें सेंट फ्रांसिस ने बनबसा को 2-1 से हराया। दूसरा मैच ग्लोरियस एकेडमी और बनबसा मिनी के मध्य खेला गया जिसमें ग्लोरियस ने बनबसा मिनी को 2-1 से हराया। तीसरा मैच स्टेडियम ए और सैलानी गोठ के मध्य खेला गया जिसमें स्टेडियम ए ने सैलानी गोठ को 2-0 से हराया। चौथा मैच स्टेडियम बी और चंदनी के मध्य खेला गया जिसमें स्टेडियम बी को बाई मिला. सेमी फाइनल में स्टेडियम ए ने सेंट फ्रांसिस को 2-0 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में स्टेडियम बी ने ग्लोरियस एकेडमी को 2-0 से हराया. फाइनल मैच स्टेडियम ए और स्टेडियम बी के मध्य खेला गया. जिसमें स्टेडियम ए विजयी रहा।

प्रतियोगिता का समापन टनकपुर कोतवाल चेतन रावत द्वारा किया गया। इस अवसर पर सूरज पांडे, मनोज टकवाल, इमरान, हीरा, दीपक, राकेश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page