मनिहारगोठ के स्थानीय युवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत वॉलीबॉल एवं बैडमिंटन कोर्ट्स का किया गया निर्माण।

खबर शेयर करें -

मनिहारगोठ के स्थानीय युवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत वॉलीबॉल एवं बैडमिंटन कोर्ट्स का किया गया निर्माण।

टनकपुर (चम्पावत)। मनोज कुमार, कार्यवाहक कमान्डेंट 57 बटालियन एस.एस. बी. के अध्यक्षता में सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के विकास एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में, भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देशन में ग्राम मनिहारगोठ के स्थानीय युवाओं एवं युवतियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत वॉलीबॉल एवं बैडमिंटन कोर्ट्स का निर्माण किया गया।

यह पहल न केवल युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करेगी, बल्कि उनके कौशल को निखारने और शारीरिक एवं मानसिक विकास को बढ़ावा देने में भी सहायक सिद्ध होगी। इस कार्यक्रम के तहत बैडमिंटन एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, साथ ही खेल सामग्री का भी वितरण किया गया, जिससे क्षेत्र के प्रतिभाशाली युवा अपने हुनर को निखारकर भविष्य में नई ऊंचाइयों को छू सकें।

57 वाहिनी का यह प्रयास सीमावर्ती क्षेत्रों के युवाओं के लिए एक नई ऊर्जा और संभावनाओं का द्वार खोलेगा। यह पहल न केवल खेलों को बढ़ावा देगी, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और आत्मनिर्भरता की भावना को भी सशक्त करेगी। जैसा कि 57 वाहिनी एसएसबी, पिछले वर्ष के भांति वर्तमान वर्ष मे भी सीमांत क्षेत्र के नागरिकों के उत्थान हेतु अनेक लाभकारी कार्यक्रम चला रही है जैसे पूर्व मे ग्राम मेलाघाट मे सोलर पैनल सेटअप का प्रशिक्षण, समवाय नारायण नगर मे नशा मुक्त अभियान, ग्राम नई बस्ती मे मशरूम के बैग का वितरण एवं जीबी पंत नगर के मशरूम वैज्ञानिको के द्वारा प्रशिक्षण, ग्राम नगरा मे महिलाओ हेतु ब्युटिशीयन का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजित किया है |

इसके अलावा क्षेत्र के जनता हेतु एसएसबी, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल शक्ति अभियान के तहत जल अनमोल है का नारा देती है एवं जल संचय करने हेतु प्रेरित करती है, दैनिक जीवन मे स्वछता अपनाने हेतु स्वच्छ भारत अभियान, योग्य महिलाओ को बल मे भर्ती होने हेतु जानकारी तथा भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न लाभकारी योजनाओ की जानकारी प्रदान करती है |

ग्राम प्रशासक आयशा खातून, मोहमद जमीर, समाजसेवी फकरुदीन, पूर्व प्रधान जावेद हुसैन, अपाध्यक्ष युवा मंगल दल मनिहारगोठ तस्लीम हुसैन, कादिर हुसैन, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष के अलावा SSB से निरीक्षक सुशील कुमार, उप निरीक्षक कोमल सिंह, सहायक उप निरीक्षक राजू कुमार सिंह, जितेन गोहाई, मुख्य संजय शाह आरक्षी नवीन शंकर टम्टा, सोमेश्वर दयाल आदि मौजूद रहे |

Breaking News

You cannot copy content of this page