दुर्घटना – टनकपुर चम्पावत हाइवे के स्वाला के नजदीक तकनीकि खराबी के चलते अनियंत्रित टैक्सी दुर्घटनाग्रस्त, तीन घायल, टनकपुर में उपचार जारी।
टनकपुर (चम्पावत)। बुधवार को चम्पावत टनकपुर हाइवे पर टैक्सी में तकनीकि फाल्ट आ जाने के कारण टैक्सी स्वाला के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमे सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल तथा दो बच्चे मामूली रूप से चोटिल हो गए, जिनका टनकपुर के उपजिला अस्पताल में डॉ आफ़ताब अंसारी, वार्ड व्वाय अर्जुन शर्मा, अनूप चंद सहित मेडिकल टीम द्वारा उपचार किया गया। वाहन में सवार यात्रियों के मुताबिक टेक्सी का ब्रेक फेल हो गया था जिसके कारण ये घटना घटित हुई। गनीमत रही कोई बड़ा हादसा होने से बच गया।अस्पताल के मेडीकल ऑफिसर के मुताबिक दुर्घटना में 30 वर्षीय रूचि जोशी पत्नी अमित जोशी निवासी बोहरागोठ टनकपुर जिला चम्पावत घायल हो गयी, इसके अलावा 12 वर्षीय आदित्य जोशी व 06 वर्षीय अभिषेक जोशी पुत्र राकेश जोशी निवासी लखनऊ उत्तर प्रदेश मामूली रूप से चोटिल हो गए, जिनका अस्पताल में उपचार किया जा रहा हैं।