चम्पावत जिले मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बकरीद का त्यौहार, एक दूसरे को लोगो ने गले मिल कर दी बधाई।

खबर शेयर करें -

चम्पावत जिले मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बकरीद का त्यौहार, एक दूसरे को लोगो ने गले मिल कर दी बधाई।

चम्पावत। जिले के लोहाघाट, चम्पावत, टनकपुर, बनबसा सहित पूरे जनपद मे ईद उल अजहा “बकरीद” का पर्व पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही मुस्लिम बच्चे महिला पुरुष नये परिधान में निकलकर पर्व की खुशी का इजहार कर रहे थे । मस्जिद मदीना कोलीढेक मैं मौलाना शाकिर राजा, ईदगाह मैदान में मौलाना जिया उल मुस्तफा एवं खूना मलक की हुसैनी मस्जिद में मौलाना जिया उल मुस्तफा ने नमाज अता कराई। नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी। सबसे अधिक नमाजियों की भीड़ मस्जिद मदीना कोलीढेक मस्जिद में देखी गयी। तीनों स्थानों में ईद के शांतिपूर्वक संपन्न होने से पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली। वही टनकपुर की दोनों मस्जिदों, मनिहार गोठ, बनबसा सहित तमाम क्षेत्रो मे ईद का त्यौहार भाईचारे के साथ मनाया गया।

Breaking News

You cannot copy content of this page