नगर पालिका अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक मिलकर लोहाघाट नगर को हर दृष्टि से चमकाने का करेंगे कार्य।
➡️नगर पालिका बोर्ड की पहली बैठक में विधायक अधिकारी एवं अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
लोहाघाट। बुधवार को लोहाघाट नगर पालिका सभागार में लोहाघाट नगर पालिका के नवनिर्वाचित बोर्ड की पहली बैठक पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा की अध्यक्षता तथा अधिशासी अधिकारी सौरभ नेगी के संचालन में संपन्न हुई। बोर्ड बैठक में लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी मौजूद रहे। विधायक अधिकारी ने नवनिर्वाचित बोर्ड को शुभकामनाएं देते हुए कहा उन्हें पूरी आशा है नया बोर्ड पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा के नेतृत्व में नगर के विकास के लिए अपनी अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने पालिका अध्यक्ष वर्मा के द्वारा पूर्व में किए गए विकास कार्यों की सराहना की, विधायक अधिकारी ने कहा नगर के विकास के लिए वे पालिका बोर्ड का भरपूर सहयोग करेंगे। इस दौरान विधायक ने नवनिर्वाचित बोर्ड को कई अहम सुझाव दिए जिसमें नगर की यातायात व्यवस्था में सुधार लाना मुख्य रहा। विधायक अधिकारी ने कहा लोहाघाट को स्वच्छ रखने के लिए नगर के बाहर खुली हुई अवैध मीट की दुकानों को मीट मंडी में शिफ्ट किया जाए, जिसके लिए वह जल्द एसडीएम से वार्ता करेंगे। वही नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने सर्वप्रथम नगर की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा नगर के विकास के लिए कोई भी कमी नहीं रखी जाएगी। वर्मा ने कहा इस बार उनकी पहली वरीयता नगर की पेयजल समस्या को दूर करना है। जिसके लिए वह सरयू पेयजल लिफ्ट योजना निर्माण के लिए प्रयासरत है। जिसमें डीपीआर की कार्रवाई अग्रसर है। कहा नगर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा नगर में बुजुर्गों के बैठने के लिए जगह-जगह बेंच लगाए जाएंगे तथा घर-घर से कूड़ा उठाया जाएगा। पेयजल समस्या को दूर करने के लिए नगर में सोलर हैंड पंप लगाए जाएंगे। नगर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे, स्लाटर हाउस निर्माण कार्य के साथ तमाम विकास कार्य किए जाएंगे। वही पालिका अध्यक्ष ने सहयोग के लिए विधायक अधिकारी को भी धन्यवाद दिया इस दौरान नगर के सभासदों के द्वारा बोर्ड के समक्ष अपने अपने वार्डों की समस्याओं को रखा गया।सभासदों ने कहा जिन गलियों में कूड़ा वाहन नहीं जा पता है उन गलियों में हाथ गाड़ी से कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए स्ट्रीट लाइट लगाई जाए, परिवार रजिस्टर की समस्या को दूर किया जाए, तथा वार्ड में सोलर हैंड पंप स्थापित किए जाएं। अधिशासी अधिकारी सौरभ नेगी ने जानकारी देते हुए बताया नगर की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को मजबूत बनाया जा रहा है, तथा परिवार रजिस्टर की समस्या का समाधान कर लिया गया है। जिसमें व्यक्ति से भर उन्हें नकल उपलब्ध कराई जा रही है तथा महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को रोजगार संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा और नगर में हो रहे अतिक्रमण के लिए प्रशासन के साथ मिलकर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया अतिक्रमण कार्यों को नोटिस दिए गए हैं तथा नगर में स्लाटर हाउस निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत हो गई है, जिसका जल्द निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा स्वच्छता पर पालिका विशेष ध्यान रखेगी बैठक में सभासद सुरेश फर्त्याल, खड़क सिंह, योगेश जोशी, आशीष राय, दीपा गोस्वामी, आरती देवी के अलावा कविराज मोनी, ललित भट्ट, प्रकाश उप्रेती आदि मौजूद रहे।