टनकपुर में अतिक्रमण के नाम पर रेलवे द्वारा सैकड़ों परिवारों को न उजाड़े जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।
टनकपुर (चम्पावत)। टनकपुर में रेलवे विभाग द्वारा टनकपुर के सैकड़ो परिवारों के आवासों को अधिग्रहण करने की योजना के विरोध में नवयुवक रामलीला कमेटी ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सीएम कैंप कार्यालय टनकपुर में विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार को सौंपा। जिसमें उन्होंने अतिक्रमण के नाम पर सैकड़ों परिवारों को न उजाड़े जाने की मांग की है। इस आशय की जानकारी रामलीला कमेटी से बुधवार को लगभग चार बजे प्राप्त हुई।
मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में नवयुवक रामलीला कमेटी ने बताया टनकपुर में रेलवे द्वारा लगभग सैकड़ो घरों को अपनी जमीन बताते हुए अधिग्रहण किया जा रहा है। जबकि वहां पर सैकड़ों परिवार कई दशक पहले से वहां पर निवास कर अपना कारोबार करते हुए अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे है। जिन्हें रेलवे द्वारा अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ने की साजिश रची जा रही है।
उन्होंने कहा कि टनकपुर में अनेकों वर्षों से बसे सैकड़ो परिवारों व घरों को तोड़कर एक बड़ी आबादी को बेघर किये जाने का प्रयास किया जा रहा है । जो अत्यंत चिंतनीय है । उन्होंने कहा ये सभी परिवार हाउस टैक्स , वाटर टैक्स, एवं बिजली बिल संबंधित विभागों को अदा करते आ रहे है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इन परिवारों के साथ न्याय किए जाने की मांग की है।
इस दौरान नवयुवक रामलीला कमेटी के संस्थापक विशाल अग्रवाल, नीरज सिंह, अध्यक्ष संजय पांडे , बोर्ड अध्यक्ष गौरव गुप्ता, बोर्ड सचिव नितिन गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष वैभव अग्रवाल, आप प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा, के अलावा सुरेन्द्र गुप्ता, दिलदार अली, रामकिशोर कश्यप, रविंद्र प्रसाद, दीपक प्रसाद, वीरेंद्र शर्मा, मुकेश राय, रमेश सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।