सेवा पख़वाड़े के दूसरे दिन भाजपा ने बालाजी मंदिर परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान।
टनकपुर (चम्पावत)। गुरुवार को सेवा पखवाड़ा के द्वितीय दिवस बालाजी मंदिर प्रांगण में भाजपा ने मंडल अध्यक्ष तुलसी कुंवर के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया। 17 सितम्बर से शुरू हुए पख़वाड़े का 02 अक्टूबर को समापन होगा।
इस दौरान शिवराज सिंह कठायत, नारायण सिंह मेहरा, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष अमजद हुसैन, समीर, हंसा जोशी, शशांक गोयल, मंडल उपाध्यक्ष विनोद गढ़कोटी, रीता कलखुड़िया, मंडल महामंत्री कुमुद जोशी, हरीश कलोनी, मोहन सिंह, नितिन मंगला, ममता गंगवार, रुचि वर्मा, कोमल गिरी और प्रेमा वर्मा मौजूद रहे।